Friday, January 21, 2022

यूपी गौशालाओ में कड़ाके की ठंड और भूख से मर रही है गॉय। हालात बेकाबू।


लखनऊ: उत्तरप्रदेश के बुंदेलखंड में सड़कों पर मृत गायों के शव दिखना अब एक आम बात बन चुकी है। अब इतने गिद्ध और चील, कौवे भी नहीं बचे कि वे मृत गौमाता के अवशेष को खाकर खत्म कर सकें। बुंदेलखंड में बहुत सी जगहों पर मृत गौमाता के अवशेष देखने को मिल जाएँगे।
उत्तर प्रदेश के ही झांसी जिले की गौशालाओं से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बरुआसागर की घुघुआ गौशाला में तेज ठंड और भूख से गौमाता तड़प-तड़प कर मर रही हैं, एक साथ सात गौमाता जमीन पर पड़ी कराह रही हैं, पैर पटक रही हैं।
घुघुआ गौशाला में ख़बर लिखे जाने तक सौ से अधिक गोमाताए हैं जिनमें से सात  जमीन पर गिर चुकी हैं। दो जिंदा गायों की आंखें कौवे निकाल चुके हैं, अभी भी उन गायों में जान है, वो पैर पटक सकती हैं, कान हिला सकती हैं लेकिन अब देख नहीं सकती हैं क्योंकि कौवों ने उनकी आंखें निकाल ली हैं। अब आंख की जगह खून की धारा फूट चुकी है।
घुघुआ गौशाला में काम करने वाले मुकुंदी कुशवाहा बतया कि गौशाला में पिछले 10 दिन में लगभग 20 से अधिक गायें भूख और ठंड से मर चुकी हैं। और अभी भी 2 से 3 गायें प्रतिदिन मर रही हैं। गौशाला में गायों के रहने के लिए न तो उचित व्यवस्था ही है और न ही उनके खाने के लिए पर्याप्त चारा है। 100 गायों के लीये एक दिन में मात्र 1 बोरी चोकर है बाकी मोंगफली के छिलके के साथ गेहू का थोड़ा सा भूसा ही उपलब्ध है।
पिछले साल जुलाई  में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने  अधिकारियों को राज्य की सभी गौशालाओं का निरीक्षण करने का निर्देश दिया था और संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारियों को प्रत्येक जिले का दौरा कर 1 सप्ताह के भीतर जिलेवार अपनी रिपोर्ट पेश करने का हुक्म भी सुनाया था। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा था कि गौमाता के लिए हरा चारा, भूसा आदि की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। लेकिन अब बिल्कुल उलट स्थिति सामने आई है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिछले दस दिनों में अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं बुंदेलखंड के जिलों में पांच दिनों तक लगातार बारिश और ओले पड़ने के बाद तापमान में तेजी से गिरावट देखी गई है। चार दिन पहले 15 जनवरी 2022 को झांसी जिले में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस, 16 जनवरी को 5 डिग्री सेल्सियस, 17 जनवरी को 6 डिग्री सेल्सियस, 18 जनवरी को 5 डिग्री सेल्सियस और आज यानी 19 जनवरी को दोपहर तक न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
गौमाता की हालत  अब पूरे प्रदेश में दयनीय हो चुकी है।
Share:

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Powered by Blogger.

Featured Post

जैविक खेती आसान और सुरक्षित। किसानों की बढ़ेगी आय।

जैविक खेती जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए हमारा प्रमुख उद्दश्य है जहर मुक्त भोजन और किसानो की आय मे व्रद्धि। जैसा कि हमारे सभी...